बैतूल। श्री हैहय क्षत्रिय कलचुरी कलार समाज नगर बैतूल की मासिक बैठक समाज के मंगल भवन टिकारी बैतूल में समाज के वयोवृध्द सदस्य जयनारायण मालवीय एवं शंकरलाल मालवीय के आतिथ्य एवं नगर अध्यक्ष रंजीत शिवहरे के विशेष आतिथ्य और जिलाध्यक्ष प्रेमशंकर मालवीय की अध्यक्षता में भगवान सहस्त्रबाहुअर्जुन के छायाचित्र के समक्ष दीप प्र’जवलित कर पूजन के साथ प्रारंभ हुई। सचिव नेमीचंद मालवीय ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि आगामी माह की 27 अक्टुबर को आराध्यदेव भगवान सहस्त्रबाहुअर्जुन की जयंती के विषय में चर्चा की जिस पर लोगों ने अपने सुझाव से अवगत कराया। जिलाध्यक्ष प्रेमशंकर मालवीय ने परम्परानुसार धूमधाम के साथ जयंती कार्यक्रम आयोजित किए जाने के लिए सहमति प्रदान की। समाज के नगर अध्यक्ष रंजीत शिवहरे ने प्रस्ताव का स्वागत करते हुए कहा कि जयंती कार्यक्रम के पूर्व 5 अक्टुबर को शरद पूर्णिमा है।
शरद पूर्णिमा को मंगल भवन में सर्वसम्मति से आयोजित करने की स्वीकृति प्रदान की और कहा इस अवसर पर हम भगवान सहस्त्रबाहुअर्जुन जयंती की रुपरेखा भी सभी की सहमति से तैयार करेगें। समाज के कोषाध्यक्ष सतीशचंन्द्र मालवीय ने मंगल भवन परिसर में काली बजरी बिछाये जाने और लगाए गए पेड़ पौधो की सुरक्षा हेतू ट्री-गार्ड आगामी सप्ताह में लगाये जाने की जानकारी दी। समाज के उपाध्यक्ष मनमोहन मालवीय ने आगामी बैठक में जयंती मनाए जाने के लिए सभी से सुझाव प्रस्तुत करने की बात कही। बैैठक में जयप्रकाश सरोने, अरविंद मालवीय, शैलेन्द्र बिहारिया, निर्देष मदरेले, राकेश आर्य, राजेन्द्र लव्हाटे, निमिश मालवीय, दीप मालवीय आदि स्वजातीय बंधुगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सचिव नेमीचंद मालवीय ने व आभार प्रचारमंत्री अरविन्द मालवीय ने व्यक्त किया।