बैतूल। अम्बा फेस्टीवल ट्रस्ट के तत्वावधान में आज मंगलवार को भव्य रा’य स्तरीय नृत्य प्रतियोगिता अमरावती (महाराष्ट्र) में आयोजित की जा रही है। लोक संस्कृति समिति अध्यक्ष और सेन्ट्रल मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर दिल्ली द्वारा प्राप्त फैलोशिप होल्डर बैतूल के मौहम्मद सलामुद्दीन कार्यक्रम में निर्णायक रहेंगे। इस मौके पर लोक संस्कृति समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि यह बैतूल के लिए गौरव का क्षण है। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व में भी कई बड़ी-बड़ी प्रतियोगिताओं में मोहम्मद सलामुद्दीन निर्णायक की भूमिका में रहें हैं।