बैतूल। म.प्र. शासन की योजनांतर्गत आज बैतूल जिले के एडीशनल एसपी श्री घनश्याम मालवीय जी ने श्री विनायकम् स्कूल बैतूल के छात्र-छात्राओं से विद्यालय सभागृह में पं. दीनदयाल उपाध्याय जयंती के अवसर पर मुलाकात की। जयंती के पावन पर्व पर एडीशनल एसपी महोदय ने पं. दीनदयाल जी के जीवन चरित्र, राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका से ओतप्रोत छात्र-छात्राओं को बहुआयामी शिक्षा से संबंधित चर्चा की। उन्होंने बताया कि सपने देखना चाहिए और उसे पूर्ण करने हेतु सजग बने रहना चाहिए। नकारात्मकता को दूर रखकर अनुशासित जीवन शैली में टाईम मैनेजमेंट, मनी मैनेजमेंट के साथ आगे बढ़ते रहना चाहिए। सदैव ही प्रेक्टिकल बनो स्वयं में सुधार उपरांत ही परिवार समाज, राष्ट्र निर्माण की भूमिका में अपना योगदान दिया जा सकता है इसलिए खुद के लिए समय निकालना चाहिए। आज के परिवेश में टैक्नालॉजी का सही दिशा में उपयोग अत्यंत ही अनिवार्य है यदि मशीनरी, गाड़ी मोबाईल इत्यादि का आप लोग उपयोग करते है तो सबसे पहले अपने दिमाग को सही दिशा में केन्द्रित करना आवश्यक है जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।
अनुशासित है छात्र-छात्राएं
श्री विनायकम् स्कूल प्रबंधन और छात्र-छात्राओं की तारीफ करते हुए चर्चा के दौरान उन्हें जब बताया गया कि वे स्कूल साईकिल से पैदल आते-जाते है तो उनके पूछने पर बताया कि पिछले 2 साल से छात्र-छात्राओं के लिए स्कूल प्रबंधन द्वारा दूपाहिया वाहन स्कूल में प्रतिबंधित किया गया है तो वे बहुत खुश हुए और तारीफ में कहा कि बच्चों को गाड़ी चलाना सीखना अच्छी बात है लेकिन बिना लाइसेंस के गाड़ी रोड पर चलाना अच्छी बात नहीं है यह नियम विरूद्ध है। छात्र-छात्राओं से मिलकर एडीशनल एसपी ने ाुशी जाहिर करते हुआ कहा कि विद्यालय के छात्र-छात्राएं अनुशासित है।