बैतूल। नेहरू उ”ातर माध्यमिक शाखा खेड़ी सांवलीगढ़ में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने 48वां स्थापना दिवस समाजसेवी शिरीष सोनी, वरिष्ठ स्वयंसेवक एनव्हायपी अध्यक्ष रामनारायण शुक्ला, प्राचार्य बीआर पंवार, स्वयंसेविका राशि शर्मा, डॉ. मुकेश चिमानिया, डॉ. साबले, शिवलाल ठाकरे, डीके पाटिल, निमेष नासेरी, कार्यक्रम अधिकारी दिनेश गोहिते, विजय साबले की उपस्थिति में व लोक भारती शिक्षा समिति के उपाध्यक्ष किरण नासेरी की अध्यक्षता में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रेरणा पुरूष स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र के समक्ष दीप प्र”ावलित कर किया गया। इस मौके पर स्वयंसेवकों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर रामनारायण शुल्का ने शिविर आयोजन, खेल गतिविधियों आदि की जानकारी दी। बीआर पंवार ने कहा कि रासेयो युवाओं को जनहित में प्रेरित करने का सशक्त मंच है। श्री पंवार ने 1999 से आज तक चल रही इस इकाई द्वारा किए गए कार्यो की विस्तृत जानकारी दी। शिरीश सोनी ने समाज सेवा के माध्यम से व्यक्तित्व विकास युवाओं के लिए आवश्यक बताया। डॉ. चिमानिया ने एड़स, रक्तदान, स्वास्थ्य शिविर पर अपने विचार रखते हुए समाज कल्याण के लिए युवाओं को आगे आने की बात कही। आयोजन को सफल बनाने में दलनायक शुभम मालवी सहित स्वयंसेवकों का सराहनीय योगदान रहा। मंच संचालन निमेष नासेरी ने व आभार दिनेश गोहिते ने व्यक्त किया।