बैतूल। अंत्योदय के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर प्रधानमंत्री के स्व’छता दूत राजेन्द्र यादव द्वारा आठनेर पहुंचकर वहां दुर्गा मंडलों में और मुलताई में सूर्य पुत्री मां ताप्ती में सफाई अभियान चलाया। इस अवसर पर श्री यादव ने बताया कि नवरात्र के मौके पर लोग पूजा सामग्री सूर्य पूत्री मां ताप्ती में विसर्जित कर देते हैं, जिसके लिए आज स्व’छता अभियान चलाया गया। उनके इस स्व’छता कार्य को वरिष्ट भाजपा नेता राजा ठाकुर, सूरज राठौर ने भी सराहा। उल्लेखनीय है कि श्री यादव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्व’छता अभियान से प्रारंभ से ही जुड़े हैं और उनका एक ही लक्ष्य है जिसमें वो प्रात: 5 बजे उठकर बैतूल शहर की सफाई के लिए निकल पड़ते हैं। श्री यादव ने मप्र के 29 जिले और महाराष्ट्र से नागपुर में भी सफाई अभियान चलाया है। इनकी इस सेवा कार्य से प्रभावित होकर प्रदेश रोजगार निर्माण आयोग के अध्यक्ष हेमंत विजयराव देशमुख, विधायक हेमंत खंडेलवाल, कलेक्टर शशांक मिश्र, वरिष्ठ अधिवक्ता राधाकृष्ण गर्ग, विधायक मंगल सिंह धुर्वे, जिला पंचायत अध्यक्ष सूरजलाल जावलकर द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।
श्री यादव स्व’छ भारत से पहले स्व’छ मप्र को प्राथमिकता देते हैं जिसके चलते वे मप्र में जहां भी जाते हैं अपना सफाई अभियान शुरू रखते हैं। श्री यादव हमेशा अपने साथ अपनी मोटर साईकल पर स्वयं का एक झाडू रखते हैं और जहां समय और गंदगी दिखती है वहां साफ-सफाई करने लगते हैं। इसमें खास बात यह है कि श्री यादव मंदिर,मस्जिद, गुरूद्वारे, चर्च आदि धार्मिक स्थानों की साफ सफाई कर रहें हैं। श्री यादव कहते हैं कि उन्हें इस बात का भी दुख है कि पढ़े लिखे लोग भी अपने घर का कचरा निर्धारित स्थान पर नहीं फेंकते हैं। मुलताई के युवाओं ने श्री यादव को प्रेरणास्त्रोत बताते हुए , मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को चाहिये की इस नेक काम के लिए उन्हें सम्मानित करे जिससे आज के युवा प्रेरित हो सकें।