बैतूल। हॉयर सेकेन्ड्री स्कूल प्रभुढ़ाना में नेहरू येवा केन्द्र बैतूल द्वारा हिन्दी पखवाड़ा दिवस प्राचार्य आरके बोरखड़े, केएल साहू, टीएम धोटे, निर्मला अतुलकर, लता गुबराले, श्री पंवार एनवायवी दिनेश बारस्कर की उपस्थिति में मनाया गया। इस मौके पर स्व’छता और जनसंख्या वृद्धि विषय पर तात्कालिक भाषण, वाद-विवाद प्रतियोगिताएं संपन्न हुए जिसमें छात्र-छात्राओं ने अपने विचार व्यक्त किए। मनीषा वरकड़े ने प्रथम स्थान, द्वितीय कुंदन सिरसाम, तृतीय राहुल धुर्वे ने प्राप्त किया जिन्हें अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।