बैतूल। इतिहास में पहली बार बैतूल जिला जेल प्रांगण में जिला उप जेल अधीक्षक योगेन्द्र पंवार, सहायक जेल अधीक्षक सुनील बेसवाड़े के मार्गदर्शन में मां दुर्गा जी की प्रतिमा स्थापित की गई है। जिसके लिए बाकायदा समिति गठित की गई जिसमें अक्षय मालवीय, रवी बाईया, रघु हर्सुले, देवेन्द्र चौरे, दीपक सलामें, शिवा यादव, राहुल सोनी, रोहित पाटिल, केशव राजपूत, केशव प्रसाद चौरे, जितेन्द्र उइके, विपिन पंजाबी, जगदीश करसुले, मनोज सिंह, मुन्नालाल यादव, गजराज सिंह राजपूत, समाजसेवी नरेश मांडेकर शामिल है। उप जेल अधीक्षक योगेन्द्र पंवार ने बताया कि प्रोजेक्टर और साउंड के माध्यम से कैदियों को भजन और सत्संग आदि दिखाए जा रहें हैं जिससे वे सत् मार्ग पर चलें और मुख्यधारा में रहकर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें। सिंह पर सवार राक्षस का वद्य करते हुए मां की इस भव्य और आकर्षक प्रतिमा को देखने दूर-दूर से श्रद्धालु उमड़ रहें हैं।