बैतूल। जिला सहकारी केन्द्रीय बेैंक मर्यादित बैतूल की 108वीं वार्षिक आमसभा बैंक कार्यक्रम में श्रीमति ‘योति धुर्वे सांसद बैतूल, जितेन्द्र कपूर जिलाध्यक्ष बैतूल पूर्व सांसद सुभाष आहूजा, अशोक शुक्ला उप आयुक्त सहकारिता बैतूल,नाबार्ड अधिकारी देवेन्द्र हेड़ाउ के आतिथ्य में व अध्यक्ष विनय भावसार, उपाध्यक्ष द्वय सूर्यकान्त सोनी, गोर्बधन राने, आशुतोष मालवीय, अनिल सिंह ठाकुर, बैंक संचालक अशोक पान्से,रितेष पवांर, संजय माथनकर, देशासिंग धुर्वे, ललित गढ़ेकर, रामपाल मोडक, श्रीमती उरतिला बारस्कर की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। बैंक की वार्षिक आम सभा की शुरूआत मां सरस्वतीजी के चित्र के समक्ष अतिथियों द्वारा माल्यार्पण के साथ हुई। इस मौके पर बैंक अध्यक्ष विनय भावसार ने कहा कि जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक बैतूल निरन्तर उन्नति के पथ पर अग्रसर है और बैंक ने विगत पांच वर्षो में कोर बैंकिंग के माध्यम से नागरिकों एवं कृषकों को हर संभव सुविधा देने की कोषिष की है। आज बैंक में शति प्रतिशत किसानों को क्रेडिट कार्ड के माध्यम से जोडऩे के प्रयास किए जा रहे है। बैंक से एनईएफटी.,आरटीजीएस. की सुविधा, एसएमएस. सुविधा उपलब्ध है इसके अलावा शीघ्र ही एटीएम. सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है । बैंक की 91 समितियों के माध्यम से आनलाइन खाद्यान्न व खाद की व्यवस्था भी चालू वर्ष मे की गई है।
ऋ णी एवं अऋ णी कृषकों का आनलाइन बीमा करवाया गया है। सभी समितियों के शत प्रतिशत सदस्यों को क्रेडिट कार्ड के साथ-साथ एटीएम से त्वरित भुगतान हेतु रूपीकार्ड उपलब्ध कराये जा रहे है। मुख्यमंत्री की मंशा अनुसार समर्थन मूल्य पर गेंहू मक्का और धान खरीदी हेतु लगभग 60 समितियों में खरीदी केन्द्र की स्थापना करके किसानों को अधिकतम सुविधा का लाभ दिलाया जा रहा है। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक बैतूल मुख्यमंत्री के कृषि को लाभ का व्यवसाय बनाने की दिशा में सतत् कार्य कर रही है। इसी के अन्तर्गत चालू साल में नवीन ऋ ण योजनाएं, दीनदयाल पशु योजना, विद्यासागर, गोै संवर्धन योजना, शेड नेट हाउस के लिए ऋ ण प्रारंभ करने जा रही है । केशलेेस संव्यवहारों के लिए नि:शुल्क एनईएफ टी सुविधा दी जा रही है । बैंक के कार्यपालन अधिकारी ए.के.हरसोलाजी ने बैंक के प्रगतिशील प्रतिवेदन का वाचन करते हुए उन्होंने बताया कि बैंक अपने कार्यकाल के 110 वर्ष पूर्ण कर चुका है और इन वर्षो में बैतूल सहकारी बैंक ने विगत वर्षो की तुलना में अंश पूंजी, कोष निधियों अमानतें, विनियोजन सभी में उत्तरोत्तर वृद्धि की है। अंश पंूजी में विगत पांच वर्षो में दो गुना से अधिक की वृद्धि हुई है, अमानते प्रतिवर्ष लगातार बढ़ रही है और बैंक का वर्ष 2016-17 में संचित लाभ चौदह करोड़ बाईस लाख सत्ताईस हजार रूपए रहा है। इस अवसर पर बैंक द्वारा वर्ष 2016-17 में प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का सम्मना किया गया बैंक एवं समितियों के कर्मचारियों द्वारा उत्कृष्ठ कार्य के लिए पुरस्कार वितरित किए गए।