बैतूल। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बुधवार को प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी कन्या महाविद्यालय सदर बैतूल के पीछे सांई मंदिर के पास से माधव शाखा से पथ संचलन निकला। संचलन में लगभग एक सैंकड़ा स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश के साथ लगभग एक सैंकड़ा स्वयंसेवक शामिल हुए सम्मिलित हुए। आगामी 2, 4 एवं 5 अक्टुबर को बैतूल के विभिन्न स्थानों से पथ संचलन निकलेंगे। जिसके पूर्व बौद्धिक सत्र के दौरान बैतूल जिले के जिला प्रचारक अविनाश शर्मा ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में हिन्दूओं को एकजुट होना होगा। देश विरोधी गतिविधियों के विरूद्ध समाज को जाग्रत करना होगा और उस भाव की रचना के लिए शाखाओं से लोगों को जोडऩा होगा। पथ संचलन शक्ति प्रदर्शन का माध्यम नहीं है यह सिर्फ स्वनिर्माण का प्रतीक है। उन्होने कहा कि समाज नवरात्र में मां दुर्गा की अराधना करता है, आवश्यकता है कि हमें नारी के उत्थान के लिए कार्य करने की और नारी को सम्मान के रूप देखने की।