बैतूल। बैतूल शहर के बहुप्रतिष्ठित विद्यालय श्री विनायकम् स्कूल में नवरात्र के पावन पर्व पर गरबे का आयोजन किया गया। जिसमें 10 ग्रुपों ने अपनी शानदार प्रस्तुती दी। गरबे में छात्र-छात्राओं का उत्साह देखते ही बना तथा गरबे की वेशभूषा में नृत्य करते नजर आए। पंखडिय़ा तु उड़के जाना बाबा गड़ी रे…एवं कई डांडिया पर बच्चों ने नृत्य करे। स्कूल प्रबंधन द्वारा गरबे का सफल आयोजन किया गया। जिसमें सभी छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे।