बैतूल। जिले की प्रमुख सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था सांई नवरात्र उत्सव समिति, गणेश वार्ड, बैतूल द्वारा विगत 4 वर्षों से शारदेय नवरात्र महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। बीते चार वर्षों में प्रतिवर्ष समिति द्वारा इस अवसर पर विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाता है। बीते वर्षों में देश के जाने-माने फनकार लखबीर सिंह लक्खा, हमसर हयात, पंकज राज की भजन संध्या का आयोजन किया गया था। इसी कड़ी में इस वर्ष शिरर्डी के प्रसिद्ध भजन गायक, मेरे घर के आगे सांईनाथ तेरा मंदिर बन जाए फेम पारस जैन की भजन संध्या आज 29 सित बर को रात्रि 9 बजे से एक्सेस बैंक के सामने, कॉलेज रोड, सिविल लाइन्स, बैतूल में आयोजित की गई है।
समिति के सदस्य सांईराम ने जिले के सभी धर्मप्रेमी श्रद्धालुओं से भजन संध्या में उपस्थित होकर धर्म लाभ लेने की अपील की है।
हवन-भण्डारा 29 को
बैतूल। शारदेय नवरात्र की दुर्गा नवमी के अवसर पर सांई नवरात्र उत्सव समिति, एक्सेस बैंक के पास, कालेज रोड, सिविल लाइन्स बैतूल द्वारा आज 29 सित बर को दोपहर 12 बजे से विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया है। भण्डारे के पूर्व प्रात: 8 बजे से दुर्गा नवमी पर हवन किया जाएगा। इसके बाद पूर्णाहूति उपरांत भण्डारा प्रारंभ होगा। समिति के सदस्य देवीदास ने सभी से भण्डारा प्रसादी ग्रहण करने का अनुरोध किया है।