बैतूल। जिसमें नेहरू युवा केन्द्र द्वारा स्व’छ भारत मिशन के अंतर्गत स्व’छ संकल्प से स्व’छ सिद्धि जिला स्तरीय निबंध, चित्रकला एवं शार्ट फिल्म प्रतियोगिता संपन्न हुई। जिसमें स्व’छता के लिए क्या करूंगा/करूंगी विषय पर निबंध में प्रथम स्थान जिले में बबली धोटे कक्षा 9वीं शासकीय हाई स्कूल बारव्हीं ने और चित्रकला प्रतियोगिता जिसका विषय मेरे सपनो का स्व’छ भारत में प्रथम समीक्षा धोटे कक्षा 5वीं एसएसएस आमला ने बाजी मारी। भारत को स्व’छ बनाने में मेरा योगदान में पंचजन्य युवा मंडल के 3 मिनट की शार्ट फिल्म बनाई गई थी जो जिला स्तर पर प्रथम स्थान मिला है।
नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक शिवपाल सिंह राजपूत ने बताया कि फिल्म रा’य स्तर तक होते हुए राष्ट्रीय स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। हैलो बैतूल प्रोडेक्शन में बनी इस फिल्म में स्वामी विवेकानंद, पां’यजन्य युवा मंडल के कलाकारों शिरिष सोनी, राकेश मौर्य, माधुरी साबले, आशीष माकोड़े, जीत मालवी, कार्तिक त्रिवेदी, सूर्यदीप त्रिवेदी ने काम किया है और पटकथा युवा कलाकार अमित कसेरा, सतीश साहू और सूर्यदीप त्रिवेदी ने लिखी है। अब यह पूरी यूनिट का सम्मान दिल्ली में किया जाएगा।