बैतूल। बैतूल के कलाकारों के गु्रप फोर के क्रिएशन द्वारा शार्ट फिल्म ‘लॉस द लाईफÓ को यूट्यब पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम मालवीय, एसडीओपी बैतूल पार्वती सोलंकी, यातायात प्रभारी ‘योत्सना यादव,भाजपा युवा नेता आदित्य बबला शुक्ला की उपस्थिति में रिलीज किया गया। इस मौके पर फिल्म के निर्देशक और स्क्रिप्ट राईटर अलकेश बारमासे और संतोष ओमकार ने बताया कि फिल्म शेल्फी के प्रति बढ़ रहे युवाओं के रूझान पर आधारित है जिसमें बताया गया है कि किस तरह शेल्फी एक सेकेंड में किसी के परिवार को तबाह कर देती है। फिल्म में यातायात के प्रति जागरूक किया है। फिल्म की यूनिट ने सहयोग के लिए यातायात पुलिस और सिटी हॉस्पीटल के प्रति आभार व्यक्त किया है। छ: मिनट की पूरी फिल्म बैतूल शहर में शूट की गई है और बैतूल के ही युवा कलाकार पवन खांडवे, सचिन खातरकर, मोहम्मद फैजान, रूपम माकोड़े, जूमर रजा, सोनू बतरा, नीतू बतरा, चांद चौहान, माखन सातपुते, प्रखर ठाकरे, सौम्या शेषकर, डॉ. उदय चकोटिया ने शानदान काम किया है। उल्लेखनीय है कि गु्रप द्वारा पांच माह पूर्व बैतूल के ही कलाकारों को लेकर शार्ट फिल्म ‘गलतफेमियांÓ बनाई थी जिसे बहुत सराहा गया था जिसे 30 लाख लोगों ने देखा और 15 हजार लाईक मिले हैं।