बैतूल। जिला स्तरीय शालेय तैराकी प्रतियोगिता आज विवेकानंद वार्ड स्थित नगरपालिका के स्वीमिंग पुल पर आयोजित की गई। प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न शासकीय स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों ने तैराकी के जौहर दिखाए। कोच रामबरन पाल ने बताया कि प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए मुलताई कोलगांव और बैतूल के माध्यमिक और हाई स्कूल में पढऩे वाले लगभग 50 छात्र-छात्राएं बैतूल पहुंचे है, जिन्होंने तैराकी में अपने जौहर दिखाए है। यह प्रतियोगिता 13, 17, 19 आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं के लिए आयोजित की गई। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जिन बच्चों का चयन किया जाएगा, उन्हें 9 अक्टुबर को होशंगाबाद में आयोजित संभाग स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में अपने खेल का प्रदर्शन करने का मौका दिया जाएगा। आयोजन के दौरान प्रतियोगिता स्थल पर जिला स्वीमिंग ऐसोशिएशन के अध्यक्ष नवनीत गर्ग, सह सचिव लोकेश पगारिया, कोषाध्यक्ष अंकित अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य अंबेश बलवापुरी, नपा स्वीमिंग पुल समिति के प्रमुख राजा साहू, हेमु बतरा, सहित जिला खेल अधिकारी जेडी वर्मा, मुलताई एक्सीलेंस स्कूल के शिक्षक महेश खत्री, कोलगांव स्कूल की शिक्षिका सुमित्रा पंवार, कन्या शाला गंज बैतूल की शिक्षिका श्रीमती माधुरी पानकर, हायर सेकेंडरी स्कूल बडोरा के शिक्षक उमाकांत कोकाटे, एमएलबी स्कूल बैतूल के धर्मेंद्र पंवार सहित बड़ी संख्या में प्रतिभागी उपस्थित रहे।