बैतूल। समाज का शैक्षणिक, आर्थिक, सामाजिक , सांस्कृतिक विकास कर विकास की मु यधारा से जोडऩे के लिए रविवार 1 अक्टूबर को बीआरसी भवन में कोरकू विकास मंच का गठन किया गया। इस दौरान समाज का विकास कैसे किया जाए इसको लेकर मंथन भी किया गया। इस दौरान समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने के साथ-साथ शिक्षा, स्वास्थ्य एवं स्वरोजगार की दिशा में विशेष ध्यान देने की बात कही गई वहीं पर्यावरण बचाने पर भी कार्य करने की बात कही।
नवगठित कोरकू विकास मंच का उद्देश्य बताते हुए कहा कि समाज के अंतिम छोर पर रह रहे व्यक्तियों तक के लिए सरकार द्वारा तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं संचालित की जा रही हैं। इन महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति को कैसे मिले इस पर कार्य करना होगा ताकि सरकार और मंच का उद्देश्य फलीभूत हो सके। समाज के उपेक्षित वर्ग के प्रति संवेदनशील रवैया बनाते हुए उन्हें भी मु यधारा में लाने के प्रयास करने होंगे तभी सभी का सर्वांगीण विकास संभव हो सके। मंच के प्रत्येक पदाधिकारी और कार्यकर्ता सरकार और समाज के बीच सेतु का कार्य करते हुए लोगों को सरकारी की योजनाओं से लाभान्वित कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं तभी सरकार और मंच का उद्देश्य साकार हो सकेगा। इस अवसर पर कोरकू विकास मंच जिला बैतूल का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष मौजी कास्देकर, उपाध्यक्ष मोतीराम चिल्हाटे, सुभाष पांसे, सीताराम चढ़ोकार, महासचिव कैलाश बारस्कर, सचिव मारोती कास्देकर। इस अवसर पर हेमराज बारस्कर, भोमा कास्देकर, नंदराम ढि़कारे, शेषराव जावरकर, दिनेश बारस्कर, गंगू आठवेकर सहित समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।