बैतूल। पिछड़ावर्ग समाज सेवा संगठन बैतूल के तत्वावधान में पिछड़ा वर्ग में आने वाली सभी जातियों का जिला सम्मेलन 21 फरवरी दिन गुरूवार को प्रात: 10.30 बजे बाबू चौक बैतूल गंज में आयोजित किया जाएगा। आयोजन समिति के संयोजक गोपाल साहू ने बताया कि इस कार्यक्रम में पिछड़ा वर्ग अंतर्गत आने वाले सभी समाजो के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष को समाज गौरव, समाज रत्न, समाज भूषण सम्मान से नवाजा जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मा. अजय विश्नोई, पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री, मा. गौरीशंकर बिसेन, सहकारिता मंत्री रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मा. प्रदीप पटेल पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष करेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मा. रामखिलावन पटेल विधायक अमरपाटन (सतना), मा. अलकेश आर्य विधायक बैतूल, जिला पंचायत अध्यक्ष लता राजू महस्की, डॉ राजेन्द्र देशमुख, मा. सीमा चौरिया, मा. नरेश फाटे, मा. सदन आर्य, मा. बाबा माकोड़े रहेंगे।
अध्यक्ष बी आर खंडागरे ने बताया कि इस सम्मेलन में पिछड़ा वर्ग के सामाजिक, शैक्षणिक, आर्थिक एवं राष्ट्रभक्ति पर चिंतन किया जाएगा। इस अवसर पर कक्षा दसवी, बारहवीं एवं महाविद्यालय स्तर पर 85 प्रतिशत से अधिक अंक लेने वाले प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया है। श्री साहू ने पिछड़ा वर्ग में आने वाली सभी 288 जातियों के पदाधिकारियों से इस गरिमामय समारोह में आने का आग्रह किया है।