बैतूल। गांधी जयंती पर शिवसेना ने मुलताई में ताप्ती सरोवर में स्व’छता अभियान चलाया। इस अवसर पर शिवसेना के प्रदेश उपाध्यक्ष रजनीश गिरे ने कहा कि सरकार भ्रष्टाचार, मंहगाई, बेरोजगारी जैसे मामले को हल करने में नाकाम रही है। उन्होने कहा कि भ्रष्टचार से योग्य व्यक्तियों के अवसर छीन जाते हैं। जिला प्रमुख सुरेन्द्र नागले ने कहा कि इस वर्ष जिले का किसान बदहाल हालात में है और शिवसेना किसानों के साथ खड़ी है और उनके साथ अन्याय नहीं होने देगी। इस मौके पर जिला प्रमुख सुरेन्द्र नगले, तहसील प्रमुख ईश्वरदास साबले, तहसील उपप्रमुख अविनाश तायवाड़े, बाल्या मोरे, रूपेश पंडोले, मुकुंद कुमार, प्रवीण खंडागरे, राजू यादव, राजेश तायवाड़े, भूपेश चौकीकर, जितेन्द्र मालवीय, संदीप धोटे, आदि उपस्थित थे।