बैतूल। एनएसयूआई द्वारा जेएच में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। विगत दिनों डिगम्बर पारधी और अन्य छात्रों के साथ प्रभारी प्राचार्य डॉ. राकेश तिवारी को की गई थी। जिस पर डॉ. तिवारी द्वारा छात्र डिगम्बर पारधी और अन्य छात्रों को कहा कि तुम लोग एनएसयूआई के हो और फालतू शिकायत न करो नहीं तो मैं तुम्हें कॉलेज से निष्काशित कर दुंगा। जिस पर डिगम्बर पारधी ने कहा कि कॉलेज में बाथरूम में दुर्गंध चल रही है जिसकी शिकायत हम आपसे कर रहें हैं। पूरे घटनाक्रम से एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष गौरव खातरकर को अवगत कराया गया। जिसके बाद एनएसयूआई पदाधिकारियों व अध्यक्ष के नेतृत्व में प्रभारी प्राचार्य के मौजूद नहीं होने पर ज्ञापन डॉ. खेमराज मगरदे को सौंपा गया। ज्ञापन की प्रतिलिपि कलेक्टर बैतूल को भी प्रेषित की गई। ज्ञापन सौंपने वालों में जिला सदस्यता अभियान प्रभारी प्रिंस आर्य, उपाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह इवने, आकाश गंगारे, राहुल शेषकर, मनोज चौहान, सानू पंवार, राहुल नागले, सागरे पांसे, आशीष आर्य, मोहित यादव, आयुष आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कॉलेज के टायलेट बदबूदार: डिगम्बर पारधी,एनएसयूआई ने सौंपा ज्ञापन
- Next
अखिल भारतीय साहित्य परिषद के, कार्यकारी अध्यक्ष बने तपन मालवीय (फोटो) बैतूल। पिछले दिनों हुए साहित्य परिषद के गरिमामयी सम्मान समारोह में अभासाप के जिलाध्यक्ष अजय पवार ने प्रदेश महामंत्री प्रवीण गुगनानी की सहमति से संगठन में नई नियुक्तियां की हैं। इस तारतम्य में तपन मालवीय को कार्यकारी अध्यक्ष, श्रीमती विद्या निर्गुडकर को जिला उपाध्यक्ष, नवल वर्मा को जिला महामंत्री, रामचरण यादव को जिला उपाध्यक्ष, गजेंद्र पवार को जिला सहमंत्री, मंजू लंगोटे को नगर अध्यक्ष, रमेश वर्मा को नगर उपाध्यक्ष, सुरेश तिवारी को भैंसदेही नगर अध्यक्ष नियुक्त किया है। अभासाप के नवीन पदाधिकारियों को सभी इष्ट मित्रों एवं शुभचिंतकों ने बधाई दी है।