बैतूल। पिछले दिनों हुए साहित्य परिषद के गरिमामयी सम्मान समारोह में अभासाप के जिलाध्यक्ष अजय पवार ने प्रदेश महामंत्री प्रवीण गुगनानी की सहमति से संगठन में नई नियुक्तियां की हैं। इस तारतम्य में तपन मालवीय को कार्यकारी अध्यक्ष, श्रीमती विद्या निर्गुडकर को जिला उपाध्यक्ष, नवल वर्मा को जिला महामंत्री, रामचरण यादव को जिला उपाध्यक्ष, गजेंद्र पवार को जिला सहमंत्री, मंजू लंगोटे को नगर अध्यक्ष, रमेश वर्मा को नगर उपाध्यक्ष, सुरेश तिवारी को भैंसदेही नगर अध्यक्ष नियुक्त किया है। अभासाप के नवीन पदाधिकारियों को सभी इष्ट मित्रों एवं शुभचिंतकों ने बधाई दी है।