बैतूल। गांधी जयंती पर भोपाल में अपनी मांगों के समर्थन में आंदोलन कर रहे शिक्षकों व अध्यापकों पर बल प्रयोग करने व सत्याग्रह नहीं करने देने के विरोध में बुधवार को आम अध्यापक संघ की जिला स्तरीय बैठक में निर्णय लेकर जिला प्रशासन को रा’यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा गया कि इसमें जो पुलिस कर्मियों शामिल हैं उनपर तत्काल एफआईआर दर्ज हो व भोपाल में अपनी मांगों के लिए आंदोलन करने दिया जाए। आम अध्यापक संगठन के जिलाध्यक्ष मदनलाल डढोरे व सुनील बेले ने इसे लोकतंत्र की हत्या है बताते हुए कहा कि जहां एक ओर एक माह पूर्व शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को पूजा गया वहीं एक माह बाद इस तरह का अमानवीय व्यवहार को शिक्षा जगत माफ नहीं करेगा। संगठन के ओमप्रकाश साहू व शिवानंद तिवारी ने कहा कि सरकार अध्यापकों के धैर्य की परीक्षा न ले, नहीं तो आगामी चुनाव में परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे। ज्ञापन व बैठक में गुलाबराव कौशिक, महेन्द्र निरापुरे, सुभाष सिंह ठाकुर, मदनलाल डढोरे, रमेश निवारे, उमेश अमरूते, काशीनाथ लोखंडे, हिम्मत सिंह वर्मा, हरिशंकर धुर्वे, सोहनलाल राठौर उपस्थित रहे।
शिक्षकों पर बल प्रयोग,रा’यपाल के नाम ज्ञापन देकर की कार्यवाही की मांग
- Previous
अखिल भारतीय साहित्य परिषद के, कार्यकारी अध्यक्ष बने तपन मालवीय (फोटो) बैतूल। पिछले दिनों हुए साहित्य परिषद के गरिमामयी सम्मान समारोह में अभासाप के जिलाध्यक्ष अजय पवार ने प्रदेश महामंत्री प्रवीण गुगनानी की सहमति से संगठन में नई नियुक्तियां की हैं। इस तारतम्य में तपन मालवीय को कार्यकारी अध्यक्ष, श्रीमती विद्या निर्गुडकर को जिला उपाध्यक्ष, नवल वर्मा को जिला महामंत्री, रामचरण यादव को जिला उपाध्यक्ष, गजेंद्र पवार को जिला सहमंत्री, मंजू लंगोटे को नगर अध्यक्ष, रमेश वर्मा को नगर उपाध्यक्ष, सुरेश तिवारी को भैंसदेही नगर अध्यक्ष नियुक्त किया है। अभासाप के नवीन पदाधिकारियों को सभी इष्ट मित्रों एवं शुभचिंतकों ने बधाई दी है।