बैतूल दिनांक 15 फरवरी 2013
उपभोक्ताओं में अपने अधिकारों के प्रति जागृति उत्पन्न कराने के उद्देश्य से छात्र/छात्राओं की उपभोक्ता संरक्षण विषय पर राज्य स्तरीय पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन 28 फरवरी तक किया जाना है। पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिता हेतु पृथक प्रथम पुरस्कार 6 हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार 4 हजार रुपये एवं तृतीय पुरस्कार 2 हजार रुपये मय प्रशस्ति पत्र के दिये जाएंगे। इसके लिए जो विद्यार्थी प्रतियोगिता में अपनी प्रविष्टि प्रस्तुत करना चाहते हैं वे अपनी प्रविष्टि संबंधित शिक्षण संस्था में प्रस्तुत कर सकते हैं। शिक्षण संस्थाएं अपनी चयनित प्रविष्टियां एक मार्च 2013 तक कलेक्टर, खाद्य शाखा को उपलब्ध कराएंगे। इन्हें जिला कलेक्टर द्वारा गठित चयन समिति पुरस्कार हेतु चयन कर 3 मार्च तक प्रस्तुत करेंगे तथा कलेक्टर अपनी अनुशंसा सहित 5 मार्च 2013 तक खाद्य संचालनालय को प्रेषित करेंगे। उक्त पुरस्कार आगामी विश्व उपभोक्ता संरक्षण दिवस 15 मार्च 2013 के राज्य स्तरीय आयोजन के अवसर पर वितरित किए जाएंगे।
समा. क्रमांक/48/147/02/2013