बैतूल। युवा उद्यमी द्वारा जागरूकता रैली निकाली जो न्यू बैतूल ग्राउंड से प्रारंभ होकर थाना चौक और बस स्टैण्ड होते हुये स्टेडियम में संपन्न हुई । इस रैली में लगभग 2 हजार छात्र-छात्राओं के साथ अनेक सेवाभावी नागरिकों, संगठनों, समितियों की सहभागीता थी। रैली के आरंभ मे कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ कैलाश वर्मा,मुख्य अतिथि लघु फिल्म निर्माता विश्वास अवस्थी, कार्यक्रम के मुख्य वक्ता चेतन भार्गव रहे। चेतन भार्गव ने रैली को संबोधित करते हुए कहा की जो तीन विषय स्वदेशी अपनाओ,नदी बचाओ अभियान,बेटी बचाओ बेटी पढाओ को लेकर युवा उद्यमी द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन किया जा रहा है वह सराहनीय है। श्री भार्गव ने कहा की देश को बचाना है तो स्वदेशी अपनाना होगा क्योकि जिस प्रकार चीन भारत मे उपयोग होने वाली लगभग पूरी वस्तूओ मे अपनी पैठ बना चूका है फि र चाहे वो रक्षा बंधन की राखी हो, होली की पिचकारी हो या दीपावली मे उपयोग होने वाले पटाखे या चीनी लाईटिंग हो, जिससे हमारे देश के लघु उद्योग धीरे धीरे समाप्त होते जा रहे है। जग्गी वासुदेव महाराज के नदी बचाओ अभियान का उल्लेख करते हुए उन्होने कहा की 2050 तक हमें हमारी जरूरत का केवल 30 प्रति. पानी ही उपलब्ध हो पाएगा इसलिए इस अभियान मे 8000980009 नं. पर अधिक से अधिक मिस्ड् कॉल देकर लोगो को जोडना चाहिए ।
इस अभियान की योजना के अंतर्गत जंगली क्षेत्र मे नदियों के 1 किमी के दायरे मे जंगली पौधे और निजी जमीन पर फ लदार पौधे लगाए जाएंगे जिससे आने वाले समय मे होने वाली पानी की समस्या को कम किया जा सके । बेटी बचाओ बेटी पढाओ के संबंध मे उन्होने कहा की नारी के बगैर धरती पर पुरूषो की कल्पना करना असंभव है। आज महिलाए किसी भी क्षेत्र मे पुरूषो से पीछे नही है स्वतंत्रता अभियान मे झांसी की रानी ,देश के प्रधानमंत्री इंदिरा गंाधी ,अतंरिक्ष के क्षेत्र मे कल्पना चावला,खेल में इन्होने कर दिखाया है कि हमारे देश की बेटिया पीछे नही है। इस रैली का जगह – जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया । कार्यक्रम में उपस्थित म.प्र. की प्रथम महिला इंजिन डाईवर एवं प्रथम महिला कूली को शॉल एवं श्रीफ ल देकर मुख्य अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया । कार्यक्रम मे मंच संचालन अभिनव तातेड द्वारा किया गया, युवा उद्यमी संगठन की जानकारी दिपेश मेहता द्वारा दी गई, उपस्थित अतिथियो का स्वागत अमर किलेदार, योगी खण्डेलवाल एवं सारांश खण्डेलवाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम मे उपस्थित समस्त समितियो, संगंठनो सेवाभावी नागरिको को भविष्य मे अधिक से अधिक स्वदेशी अपनाने, जल का सदुपयोग करने एवं हमारी बेटीयो एवं बेटों मे किसी भी प्रकार का भेद भाव न करने का संकल्प विवेक बोथरा द्वारा दिलाया गया । रैली की अन्य व्यवस्था अर्पित अग्रवाल, जीनू गोठी, दर्पण गोठी,प्रियंक अग्रवाल, करण गंगवानी ,पियूष गुप्ता, आदित्य आहूजा, सौरभ मिश्रा एवं अंकित वर्मा द्वारा संचालित की गई । स्टेडियम मे कार्यक्रम के समापन पर पल्लव खण्डेलवाल ने उपस्थित छात्र छात्राओ समस्त संगंठनो,समितियो,सेवा भावी नागरिको, पुलिस प्रशासन एवं नगर पालिका के सहयोंग के लिए आभार व्यक्त किया।