बैतूल दिनांक 15 फरवरी 2013
कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला यातायात समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में शहर की यातायात व्यवस्था दुरूस्त करने संबंधी आवश्यक निर्णय लिये गए। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश कुमार गर्ग भी मौजूद थे।
बैठक में निर्णय लिया गया कि शहर में सभी टेक्सी आटो रिक्शा को जिला परिवहन कार्यालय द्वारा परमिट प्रदान किए गए हैं। टेक्सी आटो रिक्शा चालक इन परमिट की फोटो प्रति आवश्यक रूप से वाहन की विन्ड स्क्रीन पर चस्पा करेंगे। जिन वाहनों पर उक्त परमिट चस्पा नहीं होंगे, उनके विरूद्ध यातायात पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा इस बात पर भी जोर दिया गया कि आटो रिक्शा की जो किराया दरें निर्धारित की गई हैं, वे पूरे आटो रिक्शा के लिए होगी। यह दर प्रति सवारीवार लागू नहीं होगी। आटो रिक्शा की किराया सूची बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेशन सहित प्रमुख स्थानों पर प्रदर्शित भी की जाएगी। बैठक में नगर में व्यस्ततम यातायात के समय भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित करने एवं इंदौर, नागपुर, परतवाड़ा एवं अन्य मार्गों से आने वाले भारी वाहनों को प्रतिबंधित अवधि के दौरान बाहर खड़े रखने के लिए तीनों मार्गों पर ट्रांसपोर्ट नगर तैयार करने का भी निर्णय लिया गया।
बैठक में कलेक्टर ने गेंदा चौक पर हुए गड्ढे को तत्काल भरवाने, टेक्सी स्टेण्ड व्यवस्थित रूप से तैयार करने, बस स्टेण्ड भवन को नया स्वरूप देने, चौराहों पर यातायात संकेतक व्यवस्थित तरीके से लगाने एवं अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही अनधिकृत रूप से रखी गुमटियों को भी हटाने के निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर एसडीएम बैतूल श्री आदित्य रिछारिया सहित समिति सदस्य उपस्थित थे।
समा. क्रमांक/51/150/02/2013