बैतूल। परिवार का ही नहीं पूरे जिले के शिक्षक परिवार का नाम आज बेटी रिया राठौर ने रोशन किया है। रिया ने अपनी मेहनत से बता दिया है कि सफलता किसी की मोहताज नहीं नहीं होती है। आने वाली पीढ़ी के लिए शिक्षक सुरेश राठौर की बेटी रिया राठौर एक आदर्श है। यह बात आज रिया के आईएएस में चयन के पश्चात प्रथम बैतूल आगमन पर रेल्वे स्टेशन पर उनके स्वागत के दौरा आम अध्यापक संघ व शिक्षकों ने कही। संगठन के जिलाध्यक्ष मदनलाल डढोरे ने कहा कि रिया ने पूरे शिक्षक परिवार का नाम रोशन किया है। इनकी सफलता अनुकरणीय है।
इस अवसर पर अशोक चढ़ोकार, राजेश धोटे, विनोद राठौर, मदनलाल डढोरे, सोहनलाल राठौर, शिवानंद तिवारी, रमेश हारोड़े सहित अनेक शिक्षक उपस्थित थे।