बैतूल दिनांक 15 फरवरी 2013
महिला एवं बाल विकास भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा बाल कल्याण के किसी भी क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्ति एवं संस्था का नामांकन राज्य स्तर से अनुशंसा सहित भेजा जाना है। यह राष्ट्रीय बाल कल्याण अवार्ड 2012 एवं 2013 के लिए 3 व्यक्तिगत एवं 5 संस्थागत अर्हता निर्धारित किए गए हैं। पुरस्कार का स्वरूप इस प्रकार है – व्यक्तिगत अवार्ड हेतु देय केश प्राईज राशि एक लाख रुपये मय प्रतीक चिन्ह/प्रशस्ति पत्र एवं संस्थाओं हेतु अवार्ड स्वरूप देय केश राशि 3 लाख रुपये मय प्रतीक चिन्ह/प्रशस्ति पत्र। जिला महिला एवं बाल विकास कार्यालय द्वारा उपरोक्त पुरस्कार के लिए आवेदन शासन को भेजे जाएंगे। इच्छुक पात्र आवेदक उपरोक्त कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।
समा. क्रमांक/50/149/02/2013