बैतूल। विगत दिनों खबरें सुर्खियों में आई की बैतूल जिला अस्पताल में रक्त की कमी चल रही है। जिससे व्यथित होकर एनएसएस, एनसीसी और जेएच के खिलाडिय़ों ने सोमवार को विवेकानंद सभागृह जेएच कॉलेज बैतूल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस युवा रक्तदाताओं की हौसला अफजाई के लिए बैतूल विधायक हेमंत खंडेवाल पहुंचे और उन्होने युवाओं के समाज के लिए इस सहयोग की सराहना की। इस शिविर में अधिकत्तर ऐसे युवा थे जिनका रक्तदान का पहला अनुभव था। इस मौके पर जनभागीदारी सदस्य अतीत पंवार, मनीष दीक्षित, गम्फु पाठा, प्राचार्य राकेश तिवारी, कार्यक्रम संयोजक डॉ. सुखदेव डोंगरे, डॉ. खुशहाल देवधरे, डॉ. जीपी साहू, डॉ. कमलेश अहिरवार, डॉ. प्रगति डोंगरे, सुश्री निलीमा पीटर, डॉ. विजेता चौबे, डॉ. पुष्पारानी आर्य, डॉ. अनिता सानी, डॉ. अल्का पांडे डॉ. ‘योति शर्मा, डॉ. मीना डोनीवाल, डॉ. अर्चना मेहता सहित जिला अस्पताल बैतूल की टीम डॉ. डल्यु नागले, डॉ. अलोक वर्मा, पद्मा पंवार, राजेश बोरखड़े, मुकेश कुमरे, उत्तम उतुलकर आदि उपस्थित थे।
इन्होने किया रक्तदान
आज इस शिविर में लगभग 39 यूनिट रक्त जमा किया गया जिसमें अभिषेक श्रीवास्तव, शिव प्रसाद नागले, पूनम धोटे, रेश्मा झल्लारे, भगवान दास मालवी, अविनाश प्रधान, नीरज सिंग ठाकुर, नवीन चौरासे, रेणु नायर, रवि इवने, राखी सोनी, ओमप्रकाश यादव, चंादनी, नीलम, निलेश गिरी, पायल सोनी, दिक्षेश कापसे, विपुल उबनारे, निलेश टेकाम, आकाश, रेखा, रोशनी, निलेश बचले, शिवशंकर, ललित तायवाड़े, अश्विन, पिंटु डढोरे, पुष्प कुमार, गायत्री धुर्वे, शीतल माहोरे, आयूष परमार, संदीप, दीपक, अंतरलाल, मनोज बामने, प्रकाश झरबड़े, दिनेश मन्नासे, अमरदीप भालेकर ने रक्तदान किया।