बैतूल। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान बैतूल द्वारा विकासाखंड स्तरीय दिव्यांगजन मूल्यांकन शिविर का आयोजन सांसद श्रीमती ‘योति धुर्वे, बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल, जनपद अध्यक्ष श्री पाठा के आतिथ्य में और जिला शिक्षा अधिकारी श्री बिसोरिया, संजीव श्रीवास्तव, राकेश दीक्षित, विकासखंड शिक्षा अधिकारी आठोले, जनपद शिक्षा केन्द्र समन्वयक श्री झरबडे, बालिका छात्रावास बीसीजी श्रीमती सीमा भदौरिया की उपस्थिति में विकासखंड बैतूल के उत्कृष्ट उ”ातर माध्यमिक विद्यालय में संपन्न हुआ। शिविर में लगभग 4 सो दिव्यांगजनों का परीक्षण किया गया। शिविर में उपस्थित सभी दिव्यांगजनों जिसमें अस्थि बाधित, दृष्टि बाधित, श्रवण बाधित एवं मानसिक मंदता से संबंधितों को उनके विशेषज्ञों डॉ. पदमाकर, डॉ. आईपीएस पोपली, डॉ. माहोरे, डॉ. अंसारी द्वारा परीक्षण कर परामर्श दिया गया। इस मौके पर 110 विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। सांसद श्रीमती ‘योति धुर्वे ने सभी अधिकारियों आअैर सामाजिक न्याय विभाग को दिव्यांगजनों को अधिक से अधिक सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही। विधायक हेमंत खंडेलवाल ने शासन द्वारा दिव्यांगजनों हेतु प्रदान की जा रही सुविधाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर अशोक पटेल, मनोहर विश्वकर्मा, बेनीप्रसाद सुरजाये, धर्मदास दवंडे आदि उपस्थित थे। मंच संचालन कृष्णा हजारे एवं आभार रंजीत धुर्वे ने व्यक्त किया।