बैतूल। जिला फुटकर गुमठी व्यापारी संघ के तत्वावधान में गंज सब्जी मंडी बैतूल में दिपावली मिलन समारोह शिवनंदन श्रीवास की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। समारोह में भूपेन्द्र पंवार, श्याम टेकपुरे, विजय साहू, शिव भोले, राकेश खंडेलवाल, उमेश राठौर, सतीश राठौर, बिहारी लाल पंवार, संतोष सोलंकी, वासुदेव सोनी, वासुदेव लोखंडे, मनीष गुप्ता, कैलाश पाटिल, विजय डोंगरे, प्रकाश सुरे, संतोष राठौर,संतोष साहू, नंद किशोर लहरपुरे, राजू साहू, धनराज कापसे, सुरेश नगदे, सलीम खान, यूसुफ खान, शेख शब्बीर, कलीम खान शेख मकसूद, नरेश जावलकर सहित बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित थे।