बैतूल। अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन बैतूल इकाई के तत्वावधान में कल 25 अक्टुबर, बुधवार को अम्बेडकर हॉल, सदर बैतूल में प्रात: 11 बजे से संत शिरोमणि रविदास महाराज की अमृतवाणी एवं उनकी जीवनी पर आधारित फिल्म दिखाई जाएगी व अरदास, कीर्तन भी किया जाएगा। संगठन ने सभी से उपस्थित होने की अपील की है।