बैतूल। जिला अंधत्व निवारण समिति बैतूल एवं स्वास्थ्य विभाग बैतूल के तत्वाधान में जिला चिकित्सालय बैतूल में 19 फरवरी दिन मंगलवार को मोतिया बिंद जांच परामर्श एवं आपरेशन शिविर आयोजन प्रात:9 से 1 बजे तक किया गया है। मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ एसएस वास्कले ने बताया कि इस शिविर में मरीजों के आपरेशन नि:शुल्क किए जाएगें। अस्पताल के चिकित्सकों डॉ बसंत श्रीवास्तव,डॉ आईपीएस पोपली, डॉ एके पांडे ने सभी नेत्र रोगियों से इस शिविर का लाभ उठाने का आग्रह किया है।