बैतूल। संजीवनी स्कूल की कक्षा 11वीं की छात्रा पायल रवीन्द्र नरवरे ने ‘द डेप्थ ऑफ गल्र्स मांईडÓ की थीम पर अपने आर्ट टीचर व युवा चित्रकार श्रेणिक जैन के मार्गदर्शन में पूर्ण की। दो सप्ताह में बनने वाली इस पेंटिग में त्योहार के समय लड़कियों के मन में उठने वाली उमंग व खुशी से रांगोली डालती हुई लड़की के माध्यम से दर्शाया है। जिसमें
लड़की अपने घर के आंगन में नई पोशाक के साथ रांगोली उकेर रही है। इस पेंटिंग का दूसरा अर्थ यह है कि घर-आंगन की रौनक बेटियों से ही होती है, नहीं तो त्योहार नीरस हो जाते।