बैतूल।जिला अस्पताल के सामने से बेदखल एवं हटाये गये दुकानदारों के सामने रोजी-रोटी का संकट गहरा गया है, भूखों मरने की नौबत आ गई है। सपा के शहर अध्यक्ष रिंकु सक्सेना ने बताया कि अतिक्रमण हटाने आये अधिकारियों ने बिना नोटिस एवं सूचना दिये बिना ही सीधे दुकाने हटाने की कार्यवाही की है। श्री सक्सेना ने बताया कि इस बर्बर कार्यवाही को नियमों को ताक पर रखकर अंजाम दिया है। श्री सक्सेना ने सवाल उठाया है कि जब रोजगार देने का माद्दा नहीं है तो फिर बेरोजगार क्यों किया जा रहा है? जबकि 85 फुटपाथी दुकानदारों के 2005 से पांच-पांच हजार रूपये जमा है। उनकी बसाहट का पुख्ता व्यवस्था का भी कोई इंतजाम अब तक नहीं किया गया है। उक्त कार्यवाही के विरोध में आज 18 फरवरी को कलेक्ट्रट के सामने धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।
इनकों किया गया बेदखल
श्याम, ईनायत खान, दिलीप गावंडे, विरेन्द्र महाजन, हेमंत साहू, भरत साहू, विनोद पवांर, योगेश तनेकर,श्री चौरसिया, गज्जु राठौर, जुग्गु, जाफर भाई, श्री पवांर, दिनेश, गुलाब, कमलेश, भरत राठौर, अमित महाले, पप्पू, रवि पवांर, मनोज पवांर, शिवशंकर पटने, नेमी जैन, भीम, कप्तान, दिनेश खातरकर, संजू, राजू पंवार, मंजू पवांर, राकेश पवांर लिखितकर, दिनेश बचले। उक्त सभी पानठेला,चाय, फलफ्रुट जैसे छोटे-छोट व्यवसाय करके अपनी आजीवीका चला रहे थे।