बैतूल। फुटकर व्यापारी संघर्ष समिति ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को आवेदन प्रेषित किया है। जिसमें कहा गया है कि गंज बैतूल में नगर पालिका परिषद बैतूल गंज में शापिंग काम्प्लेक्स बनाने जा रही है, परन्तु इसमें बहुत जटिलताएं हैं। समिति के सोहनलाल राठौर ने कहा कि इस स्थान पर वर्तमान में कुछ ऐसे व्यापारी व्यवसाय कर रहें हैं जो बड़ी मुश्किल से अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहें हैं। ऐसे लोगों को अब नगर पालिका बैतूल बैंक लोन के माध्यम से दुकान क्रय करने के जो आदेश दिए हैं और इस आदेश को नगर पालिका सुविधा बता रही है। यदि इन व्यापारियों को लोन दिलाकर 5 लाख की दुकान आवंटित करती है तो ये गरीब फुटकर व्यापारी बैंक किश्त, दुकान का किराया लगभग 8 हजार से अधिक हो जाएगा ऐसे में वह परिवार का खर्च कैसे पूरा करेगा? साईकल मैकेनिक संजु साहू ने बताया कि प्रावधान यह है कि 64 वर्गफुट की दुकान का किराया 205 रूपए मासिक होगा और बैंक की किश्त प्रतिमाह लगभग 8 हजार रूपए आएगी ऐसी दशा में 200-300 कमाने वाले इतनी बड़ी राशि कैसे दे सकतें हैं? व्यवसायी कैलाश पाटिल ने बताया कि हमारी दुकान के बदले दुकान बनाकर दी जाए और जो किश्त मिलाकर मासिक किराया निर्धारित किया जाएगा उसे हर माह देने को तैयार हैं। आवेदक दिनेश राजोरिया, धनाराम साहू, सलीम, विजय साहू, अफजल, रोहित श्रीवास ने निवेदन किया है कि हम छोटे व्यवसायियों को कर्जदार नहीं बनाया जाए।
