सतपुड़ा सागर, बैतूल
हाल ही में आमीर खान की फिल्म दंगल में जिस तरह उनकी बेटी ने भारत को गोल्ड मेडल दिलाकर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था, उसी तर्ज पर बैतूल के पहलवान भी जिले का नाम रोशन करते हुए आगे बढ़ रहे हैं। मंगलवार 31 अक्टूबर को भोपाल के बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में यूनिवर्सिटी स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में बैतूल के तीन खिलाडिय़ों ने जगह बनाते हुए बैतूल का नाम रोशन किया है। देशभर से आई टीमों से भिडऩे के बाद स्टेट लेवल पर फाइट करते हुए इन खिलाडिय़ों ने नेशनल स्तरीय टूर्नामेंट में जगह बनाई है। शहर और जिले के लोगों ने कुश्ती जैसे कठिन और मेहनती खेल में अपना जौहर दिखाने वाले इन खिलाडिय़ों को आगे भी देश का नाम रोशन करने के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
हरियाणा में होगा नेशनल स्तरीय टूर्नामेंट
भोपाल के बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी में हुई यूनिवर्सिटी स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में बैतूल के रवि गंजाम, विजय पाटिदार और लक्ष्मी मर्सकोले ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए नेशनल टूर्नामेंट के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है। टीम मैनेजर नवनीत श्रीवास और टीम कोच विनोद बुंदेला ने बताया कि नेशनल टूर्नामेंट हरियाणा के रोहतक में होगा जिसके लिए यूनिवर्सिटी से चयनित टीम मंगलवार रात को ही रोहतक के लिए रवाना हो जाएगी। श्री बुंदेला ने बताया कि बतौर कोच सहयोग के रूप में टीम में अशोक, बसंत ने भी बेहतर योगदान दिया है। सभी की मेहनत की बदौलत आज बैतूल के तीन खिलाड़ी नेशनल स्तर के लिए चयनित हुए हैं।
बजरंग व्यायाम शाला कोठीबाजार में हुई ट्रेनिंग
टीम के कोच विनोद बुंदेला ने बताया कि बैतूल की कुश्ती टीम के लिए चयनित हुए खिलाडिय़ों की कोचिंग बैतूल की बजरंग व्यायाम शाला कोठीबाजार में हुई है। यहां पर खिलाडिय़ों को कुश्ती के दावपेंच सिखाए गए हैं। श्री बुंदेला ने बताया कि लगभग एक माह की कड़ी मेहनत के बाद खिलाडिय़ों की टीम बनी जिसमें से तीन बच्चों ने अपनी जगह नेशनल स्तर के लिए बनाई है। श्री बुंदेला ने बताया कि बैतूल शहर व जिले के जो भी खिलाड़ी कुश्ती में अपना नाम रोशन करना चाहते हैं उन्हें बजरंग व्यायाशाला में नि:शुल्क कोचिंग उपलब्ध करवाई जाएगी।