बैतूल। मां माचना की चार दिवसीय पदयात्रा के दूसरे दिन यात्रा जहां-जहां से गुजरी वहां ग्रामीणों ने ह्रदय से अभिनंदन किया। ग्राम टाट्या में गंगा प्रसाद यादव, अमरजीत उ”ासरे ने, ग्राम बरसाली में पुरूषोत्तम यादव, मोहनलाल यादव, प्रदीप वर्मा, हमलापुर में कुंवरलाल परिहार, सुशील जैसवाल, बैतूल में सूरज गुप्ता, रामानंद गुप्ता, करण प्रजापति, सोसायटी फॉर कम्युनिटी वेलफेयर के सदस्यों द्वारा तिलक व पुष्पहार से स्वागत किया। पदयात्रा के दौरान पदयात्री ग्रामीणों को जल संरक्षण और जंगल बचाने का संकल्प दिलाते हुए मां माचना जयंती मनाने के लिए प्रेरित किया। अनिल मिश्रा और महेन्द्र दीक्षित ने बताया कि यह पदयात्रा 4 दिनों में लगभग 110 किमी का सफर तय करेगी। यात्रा के दौरान पदयात्री जल संग्रहण, पौधारोपण, जल संवर्धन का संदेश देंगे। इस दल में काले महाराज, राजेश दीक्षित, दिलीप नागपुरे, श्रीराम पेंद्राम, गेंदासिंह चौहान, मिशल सिंह परमार, अमरू धुर्वे, जत्तु टेकाम, रमेश बिझाड़े, धर्मराज पेंद्राम, कमल पेंद्राम, भीमराव वरकड़े, श्री मर्सकोले, राम तावड़े शामिल हैं। महेन्द्र दीक्षित, ऋषि दीक्षित, मुनी दीक्षित, रवि त्रिपाठी, मोहन मिश्रा, नरेन्द्र अवस्थी आदि ने दल का विदा किया। आज गुरूवार को यात्रा गाजपुर, बडग़ीढ़ाना, माडूढ़ाना, झारकुंड, चिखली, हाथी कुंड, खड़देव, लोगनढ़ाना, खोखरा, काटावाड़ी, गोडकीढ़ाना, कालापानी, भक्तनढ़ाना, पाठई, शाहपुर, बरबटपुर, सोहागपुर, कोटमी होते हुए तवा संगम पर संपन्न होगी, जहां मां माचना को चुनरी अर्पित की जाएगी।