बैतूल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्व’छता अभियान के स्व’छता दूत बैतूल के राजेन्द्र यादव की इस अभियान के प्रति समर्पण और दिवानगी इस कदर है कि वे गुजरात पहुंच गए और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के घर (बडऩगर) के आस-पास, श्री मोदी ने शिक्षा ग्रहण की, जहां श्री मोदी ने चाय की दुकान चलाई, वृद्धा आश्रम, सोमनाथ मंदिर सहित अन्य मंदिरों और मस्जिदों के आस-पास सफाई अभियान चलाया। उनके इस कार्य को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाई पंकज मोदी और सोम मोदी ने श्री यादव को आर्शीवाद दिया। इस मौके पर राजेन्द्र यादव ने बताया कि वे दौरान बहुत भावुक हो गए। वहां उन्होने जाना की प्रधानमंत्री जैसे पद पर रहने वाले व्यक्ति का घर कितना सामान्य है, जिससे श्री यादव अभिभूत हो गए। श्री यादव ने स्व’छता अभियान के दौरान ऐसी टी शर्ट पहनी थी जिस पर स्व’छता अभियान का चित्र बना हुआ है, ऐसे में गुजराज के रहवासियों ने राजेन्द्र यादव से प्रश्न किया कि वे कहां से आएं हैं तो श्री यादव ने बताया कि वे मप्र के बैतूल से हैं। इस पर वे भै”ाके रह गए की स्व’छता अभियान के प्रति ऐसा प्रेम इतनी दूर इन्हें खींच लाया है। इस पर वहां के रहवासियों ने श्री यादव को आर्शीवाद देकर कहा कि तुम बहुत नेक काम कर रहे हो हमारे लिए प्रेरणा हो। उल्लेखनीय है कि श्री यादव का एक ही लक्ष्य है जिसमें वो प्रात: 5 बजे उठकर बैतूल शहर की सफाई के लिए निकल पड़ते हैं।
श्री यादव बताते हैं कि विवाह के उपरांत लोग खाना पूरी तरह से नालियों में भर कर चोक कर देते है। श्री यादव उस नाली को भी साफ करने का लक्ष्य बना लिया है। श्री यादव स्व’छ भारत से पहले स्व’छ मप्र को प्राथमिकता देते हैं जिसके चलते वे मप्र में जहां भी जाते हैं अपना सफाई अभियान शुरू रखते हैं। श्री यादव हमेशा अपने साथ अपनी मोटर साईकल पर स्वयं का एक झाडू रखते हैं और जहां समय और गंदगी दिखती है वहां साफ-सफाई करने लगते हैं। इसमें खास बात यह है कि श्री यादव मंदिर,मस्जिद, गुरूद्वारे, चर्च आदि धार्मिक स्थानों की साफ सफाई कर रहें हैं। श्री यादव कहते हैं कि उन्हें इस बात का भी दुख है कि पढ़े लिखे लोग भी अपने घर का कचरा निर्धारित स्थान पर नहीं फेंकते हैं। श्री यादव अभी तक मप्र के 29 जिले, महाराष्ट्र और अब गुजरात में भी स्व’छता अभियान चला रहें हैं। गुजरात के लोगों का मानना है कि श्री यादव युवाओं के लिए प्रेरणा है और मप्र के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को चाहिए की इस नेक काम के लिए उन्हें सम्मानित करे जिससे आज के युवा प्रेरित हो सकें।