बैतूल। मप्र अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ (अजाक्स) के तत्वावधान में कल रविवार को दोपहर 12 बजे कर्मचारी भवन कलेक्ट्रेट के सामने बैठक आयोजित की गई है। अजाक्स जिला सचिव धनराव चंदेलकर ने बताया कि बैठक में अजाक्स निर्वाचन 2017 की रूपरेखा से अवगत कराया जाएगा एवं निर्वाचन के विषय पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
संगठन के जिलाध्यक्ष अनिल कापसे ने बताया कि जिन जिला कर्मचारियों ने संघ की सदस्यता प्राप्त नहीं की है वे 5 नवम्बर तक सदस्यता ले सकते हैं। श्री कापसे ने समस्त जिला, तहसील, विकासखंड अध्यक्षों से रसीद बुक, सदस्यता सूची के साथ बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने की अपील की है।