बैतूल। आजाद अध्यापक संघ के आव्हान पर 4 नवंबर 2017 को भोपाल में होने वाला सम्मेलन अब 26 नवंबर को होगा। प्रांताध्यक्ष भरत पटेल ने बताया कि स्कूल शिक्षा प्रमुख सचिव दीप्ति गौड़ मुखर्जी एवं मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव अशोक बर्नवाल से हुई चर्चा के अनुसार 26 नवंबर को भोपाल में महापंचायत बुलाई जा रही है। संघ के जिला अध्यक्ष विनय सिंह राठौड़ ने बताया कि सभी ब्लाक अध्यक्ष अपने-अपने ब्लाकों में अध्यापकों की बैठक लेकर भोपाल में होने वाले सम्मेलन की जानकारी से अवगत कराए एवं 26 नवंबर के लिए तैयारी करे।
4 नवंबर को जिले से 4 हजार अध्यापक भोपाल के लिए तैयार हो चुके थे। सभी के द्वारा अपने निजी वाहन एवं गाडिय़ा बुक करा ली गई थी। तिथि परिवर्तन के कारण अध्यापकों में काफी रोष व्याप्त है। परंतु इसके साथ ही अध्यापक 26 नवंबर के लिए तैयारी में जुट गए है। इसके बाद यदि तिथि परिवर्तन होती है तो अध्यापक उग्र आंदोलन करेंगे।
जिले में छटवे वेतन मान के निर्धारन में 1 जनवरी 2016 के पश्चात अध्यापक संवर्ग में संविलियन किये गए वरिष्ठ अध्यापक एवं सहायक अध्यापकों का वेतन 10230,वरिष्ठ अध्यापक एवं 7440 सहायक अध्यापकों पर निर्धारण नही करते हुए 9300 वरिष्ठ अध्यापक एवं 5200 सहायक अध्यापक को किया जा रहा है जो शासन के आदेशानुसार गलत है। इस संबंध में आजाद अध्यापक संघ 6 नवंबर को कलेक्टर को ज्ञापन सौपेगा।