बैतूल। श्री बालाजी इंजीनिरिंग महाविद्यालय बैतूल में इंजीनियरिंग एवं पॉलिटेक्निक प्रथम वर्ष के नवांगतुक विद्यार्थियों के लिए प्रति वर्ष की तरह फ्रेशर्स पार्टी ‘विहान 2के एÓ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ संचालक विनोद पांडे और प्राचार्य डॉ. अमीन जे मोडक द्वारा दीप प्र”ावलन कर किया गया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और फैशन शो प्रस्तुत किए गए। नवांगतुक विद्यार्थियों की प्रस्तुति के आधार पर निलेश किलेदार को मिस्टर फ्रेशर और सुप्रिया वाघोने को मिस फ्रेशर चुना गया।
इस दौरान बीई मैकेनिकल अंतिम वर्ष की छात्रा अर्पणा पाटनकर मल्टी नेशनल कंपनी एमेजोन में कैंपस चयन होने पर संचालक अभिलाषा बाजपेयी द्वारा पुष्प गु’छ से सम्मानित किया।