बैतूल। मप्र रा’य कर्मचारी संघ बैतूल का प्रतिनिधि मंडल संघ का प्रतिनिधि मंडल मुरारी लाल सोनी शिक्षा प्रकोष्ठ एव मनोज राय अध्यक्ष बैतूल के नेतृत्व में बैतूल,होशंगाबाद,रायसेन,हरदा के अजाक विभाग के व्याख्याताओं के छूटे क्रमोन्नतवेतन मान, शिक्षक, सहायक शिक्षक,प्रधानपाठक के समयमान वेतन के निराकरण के लिए मुख्यमन्त्री,जजा मंत्री, कर्मचारी कल्याणसमिति के अध्यक्ष रमेश चंद्र शर्मा को मांग के संबध में ज्ञापन सौंपा। इस दौरान प्रमुख सचिव जजाक विभाग के एस के मिश्रा के साथ हुई चर्चा में श्री मिश्रा ने कहा है कि व्याख्याताओ के क्रमोन्नत वेतनमान के लिए प्रमुख सचिव वित्त एवं प्रमुख सचिव ज जाति कार्य विभाग ,प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन की बैठक के बाद रिपोर्ट दी हैं, शीघ्र ही जन जाति कार्य विभाग के आदेश जारी कर दिया जाएगा। साथ ही व्याख्याताओं के समयमान वेतनमान एवं शिक्षकों एवं सहायक शिक्षकों के तृतीय क्रमोन्नत वेतनमान के आदेश प्रसारित हेतु मुख्यमंत्री, प्रभारी मंत्री लाल सिंह आर्य, सामान्य प्रशासन एवं जनजातीय कार्य विभाग एवं रमेश चंद्र शर्मा जी अध्यक्ष (रा’य मंत्री दर्जा) कर्मचारी कल्याण समिति म.प्र शासन भोपाल, मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव वित्त, प्रमुख सचिव जनजातीय कार्य म.प्र शासन भोपाल से भेंट कर चर्चा कर आदेश प्रसारित करने हेतु ज्ञापन दिया गया।
एस.एन मिश्रा प्रमुख सचिव जनजातीय कार्य विभाग से सामान्य प्रशासन के आदेश में आ.जा.क. को प्रतिलिपि न देने एवं अभी तक आदेश प्रसारित न होने पर भी चर्चा हुई जिस पर श्री मिश्रा जी द्वारा बताया गया कि समयमान वेतनमान मे एवं शिक्षकों के तृतीय क्रमोन्नत वेतनमान में आ.जा.क.के व्याख्याताओं, शिक्षकों, सहायक शिक्षकों के नाम छूट जाने से यह स्थिति एवं समस्या उत्पन्न हुई जिस संबंध में प्रमुख सचिवों वित्त, सामान्य प्रशासन एवं जनजातीय कार्य विभाग ने बैठक हो चुकी है तथा वित्त विभाग से फाइल आते ही शीघ्र आदेश प्रसारित कर दिया जाएगा।रमेश चंद्र शर्मा द्वारा भी माननीय मंत्री से चर्चा की गई एवं बहुत जल्द आदेश करवाने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल में सर्व श्री संजय व्यास, योगेश विश्वकर्मा व्याख्याता पाढर, भास्कर राव मानकर, जी.एस.सराठे प्रधानाध्यापक, मुन्ना लाल परिहार, नारायण पवांर, के.एल.झपाटे प्रधानाध्यापक, सुभाष डोंगरे सहित हरदा से श्री रिछारिया संभागीय अध्यक्ष एवं श्गुलाब चंद राजपूत जी संभागीय सचिव, सुभाष दुबे रायसेन से हेमंत श्रीवास्तव, केएल पंवार उपस्थित थे।