जब तक सीईओ नहीं हटेंगे आंदोलन जारी रहेगा
बैतूल। सहायक विस्तार अधिकारी संघ एवं संयुक्त मोर्चा के संयुक्त तत्वाधान में आन्दोलनकारियों ने 26 वे दिन भी धरना जारी रखा। संगठन के एममे जैन ने कहा कि जब तक सीईओ को नहीं हटाया जायेगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा। आज धरने में संगठन के सुरेश कुमार चौहान,ओमप्रकाश भावसार, ए.के.खेस, एके.उबनारे, प्रदीप नायर, आर.के.पंडागरे,शंकर सिंह चौहान,धनराव चंदेलकर, एम.के.जैन, बी.आर.चिकाने, के एल ठाकुर, शंकर सिंह चौहान,मदनलाल डढोरे, अनिल कापसे आदि रहे।