बैतूल। एनएसयूआई द्वारा रा’यपाल के नाम से जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के संबंध में जिलाध्यक्ष गौरव खातरकर ने बताया कि महाविद्यालय में छात्रवृत्ति के फार्म जमा करने की प्रक्रिया चल रही है। जिसमें आधार को बैंक खातों से लिंक कराने की प्रक्रिया चलते छात्रों को परेशानियां हो रही हैं। वहीं कम समय होने से महाविद्यालय में घंटों कतारों में खड़े होकर छात्र-छात्राओं को फार्म जमा कराने पड़ रहें है। इसके लिए काउंटर बड़ाने फार्म जमा कराने की तारीख बड़ाने की मांग की गई है। जिला महासचिव ब्रजेश माली ने बताया कि आवासीय छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को मकान मालिक को आरटीजीएस से भुगतान करने में कई प्रकार की कठिनाईयां आ रही है। जिसके दूर करने की जरूरत है। इस हेतू पूर्व व्यवस्था से ही आवासीय छात्रवृत्ति फार्म भराने की प्रक्रिया अपनाई जाए।
ज्ञापन सौंपने वालों में जिला महासचिव डिगम्बर पारधी, जिला सदस्यता अभियान प्रभारी प्रिंस आर्य, उपप्रभारी ललित धोटे, नगर अध्यक्ष प्रतीक सोनी, आलेख वर्मा, आकाश मासोदकर, प्रहलाद गोचरे, जितेन्द्र सिंह इवने, आकाश गंगारे, जायद खान, अजय नागले, गिरीराज चौकीकर, वकार मेमन, राजेन्द्र साहू,सौम्य पंवार, हितेन्द्र झरबड़े, विशाल गावंडे, अनिष शेषकर, विजय नारे, मनीष साहू, हर्षद बजाज, सागर पांसे आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।