बैतूल। विश्व हिन्दु परिषद बैतूल जिलाध्यक्ष मनमोहन मालवीय व जिला मंत्री महेन्द्र साहू के नेतृत्व में ग्राम गदराझिरी के ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक बैतूूल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उल्लेख है कि ग्राम के गुणवंत मालेवार एवं दिनेश मालेवार ने लगभग 10 वर्ष पूर्व परिवार सहित अपना धर्म छोड़कर एक धर्म विशेष में सम्मिलित हो गए हैं। धीरे-धीरे उक्त दोनो व्यक्तियों द्वारा प्रलोभन एवं सेवा कार्य के माध्यम से आदिवासी समाज के कुछ लोगों को भी धर्मांतरित कर दिया गया था। जिसके बाद ग्रामीणों ने एकत्रित होकर धर्मान्तरित परिवार को हिन्दू पूजा पद्धति से समझाईश देकर घर वापसी करवाई। जबकि गुणवंत एवं दिनेश मालेवार द्वारा इसाई धर्म में ही रहने की बात की गई।
बैठक शंति पूर्ण रही। विगत कुछ दिन पहले ग्राम सहित आस-पास के ग्राम के लगभग 150 लोग एकत्रित होकर धर्म विशेष कार्यक्रम का आयोजन गुणवंत व दिनेश मालेवार की भूमि पर नव निर्माणाधीन चर्चनुमा भवन में किया जाता है। गुणवंत मालेवार द्वारा विभिन्न विभागों में ग्रामीणा के विरूद्ध आवेदन देकर झूठी शिकायत की जा रही है, साथ ही किसी भी झूठे फसाने की धमकी दी जा रही है। ज्ञापन में कार्यवाही की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपते समय सरपंच संजय धुर्वे, उपसरपंच शेख शब्बीर, गोकुल पंद्राम, महेन्द्र सिंह ठाकुर, शेषराव, सुरजा अंगारे, सुरेश लोखंडे, रूपेश उइके आदि उपस्थित थे।