बैतूल। कैंसर जागरूकता को लेकर बैतूल के मेजर ध्यानचंद एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम पर आयोजित बैतूल डाटर्स पिंक कप हॉकी प्रतियोगिता के दूसरे दिन सुबह से शुरू हुए रोमांचक मैचों के बाद शाम 5.30 बजे से कैंसर के प्रति जागरूकता को लेकर सुरीली शाम सजी, जिसने दूर दराज से आए खिलाडिय़ों और बैतूल के वरिष्ठजनों का मन मोह लिया। इस डाटर्स पिंक कप हॉकी प्रतियोगिता ने दो दिनों से शहर में समां बांध दिया है तो वहीं बेहतर खेल के प्रदर्शन के साथ ही खिलाड़ी भी स्कूलों में जाकर लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक कर रहे हैं। प्रतियोगिता के दूसरे दिन स्पर्धा के मुख्य अतिथि ओलंपियन हॉकी खिलाड़ी अशोक ध्यानचंद, नगरपालिका अध्यक्ष अलकेश आर्य, राधाकृष्ण तिवारी, अभय चौलिया, प्रमोद अग्रवाल, प्रदीप खंडेलवाल, वरिष्ठ वकील प्रशांत गर्ग, धीरू शर्मा, कैलाश सिंह, रोमी वालिया रहे। इसके साथ ही शहर की जानीमानी हस्तियां और वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ी भी मौजूद रहे। सुबह दिन में हुए चार रोमांचक मैचों का खेल प्रेमियों ने बड़े उत्साह के साथ लुत्फ उठाया। पहला मैच बैतूल सीनियर गल्र्स और बैतूल मिनी गल्र्स के बीच खेला गया। इसमें सीनियर गल्र्स 4-6 से विजयी रही। इसी के साथ भोपाल-झांसी के बीच हुए मैंच में भोपाल विजयी रहा। इधर नागपुर और बैतूल के बीच हुए मुकाबले में नागपुर ने बैतूल को 7-0 से हराया। अंतिम मैच में अमरावती और अजमेर की कड़ी टक्कर हुई जिसमें अजमेर 9-0 से विजेता रहा।
सुरों ने बांधा समां तो सुरीली शाम हो गई गुलाबी
संगीत है शक्ति ईश्वर की हर सुर में बसे हैं राम…रागी जो सुनाए रागिनी रोगी को मिले आराम…कुछ इसी तर्ज पर कैंसर जागरूकता के लिए आयोजत डाटर्स पिंक कप प्रतियोगिता के मैचों के बाद शाम 5.30 बजे हॉकी स्ट्रोटर्फ पर आयोजित संगीतमय कार्यक्रम ने सुरीली शाम को गुलाबी कर दिया। दिल को छू जाने वाले गीतों ने श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। बैतूल के कलाकारों की शानदार प्रस्तुति पर बाहर से आए खिलाड़ी ताली बजाने को मजबूर हो गए।
स्कूलों में पहुंचकर कैंसर जागरूकता का दिया संदेश
कैंसर जागरूकता को लेकर हॉकी खिलाड़ी एवं समाज सेवी हेमंतचंद्र दूबे जो स्वय कैंसर से उबरे हैं, उनके नेतृत्व में प्रतिध्वनि संस्था द्वारा नगर के स्कूलों में कैंसर जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान सुप्रसिद्ध हॉकी ओलम्पियन अशोक ध्यानचंद के हस्ते महारानी लक्ष्मीबाई कन्या शासकीय विधालय बैतूल से प्रारंभ किया गया। हॉकी टीम की बच्चियों द्वारा उपस्थित छात्राओं को खेल के साथ कैंसर जागरूकता के पर्चे बांटे गए। इस अवसर पर अशोक ध्यानचंद, दिनेश जोसफ व हेमंत दुबे ने संबोधित किया। इस अवसर पर पर प्राचार्य श्री पाटनकर व स्कूल स्टाफ, वीरेंद्र सिंह ठाकुर, जसवंत गावंडे, रितेश राजपूत, कैलाश ठाकुर उपस्थित थे।