बैतूल। बोहरा समाज के धर्म गुरु सय्यदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब का शनिवार को चार दिवसीय प्रवास पर जिले में आगमन हो रहा है. सय्यदना साहब के आगमन को लेकर उत्साहित बोहरा समाज ने भव्य तैयारी की है. बोहरा समाज बैतूल के सचिव अकबर भाई ने जानकारी देते हुए बताया कि सय्यदना साहब का शनिवार शाम 3.45 बजे गोंडवाना एक्सप्रेस से बैतूल आगमन होगा. सय्यदना साहब बोहरा समाज की कोठी बाजार नवनिर्मित मस्जिद का शुभारंभ करेंगे. इसके उपरांत वे समाज के लोगों को मार्गदर्शन देंगे. सय्यदना साहब रविवार को नवनिर्मित मस्जिद में प्रात: 10.30 बजे प्रवचन देंगे. इसके उपरांत वे बोहरा समाज के दो दिवसीय विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. समाज के सचिव अकबर भाई ने बताया कि सय्यदना साहब मंगलवार को आमला एवं मुलताई में बोहरा समाज के आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना होंगे.
डॉ.सय्यदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन साहब के नाम पर मार्ग होंगा
अकबर भाई ने बताया कि बोहरा समाज के अब तक के धर्म गुरुओं में सय्यदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब का जिले में प्रथम आगमन हो रहा है, इसलिए बोहरा समाज उनके आगमन को लेकर बेहद खुश है. बैतूल बोहरा समाज के आमिन साहब शेख नुरुद्दीन जमाली के मार्गदर्शन में कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया है. उन्होंने बताया कि बोहरा समाज की मस्जिद के सामने का मार्ग धर्मगुरु सय्यदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब के पिता डॉ.सय्यदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन साहब के नाम पर रखा जाएंगा. इसको लेकर नगरपालिका ने बोहरा समाज की मांग को स्वीकार करते हुए कई माह पूर्व प्रस्ताव लेकर स्वीकृति प्रदान कर दी है. अकबर भाई ने बताया कि धर्मगुरु के आगमन पर जिले के अलावा मप्र और महाराष्ट्र से 2 हजार से अधिक लोगों के पहुंचने की संभावना है. उन्होंने बताया कि धर्मगुरु के आगमन को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन से पर्याप्त सहयोग मिल रहा है.