बैतूल। कैंसर जागरूकता को लेकर 16 नवंबर से बैतूल के मेजर ध्यानचंद हॉकी स्ट्रोटर्फ स्टेडियम में आयोजित बैतूल डाटर्स पिंक कप हॉकी प्रतियोगिता में तीसरे दिन शनिवार को भी शानदार चार रोमांचक मैचों का मुकाबला हुआ। मैच देखने के लिए स्टेडियम में खेल पे्रमी बड़ी संख्या में आ रहे हैं। सभी मैचों के बाद रोज की तरह ही शाम 5 बजे से सुरीली शाम सजी। इसमें बैतूल के कलाकारों ने वाद्य यंत्रों पर बेहतर प्रस्तुति देकर श्रोताओं का मन मोह लिया। शनिवार को हॉकी प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि हॉकी ओलंपियन अशोक कुमार ध्यानचंद, डॉ. पं. कांत दीक्षित, वरिष्ठ वकील प्रशांत गर्ग, प्रमोद अग्रवाल, नगरपालिका उपाध्यक्ष आनंद प्रजापति, प्रतिध्वनि संस्था के वीरेंद्र सिंह ठाकुर समेत सभी सदस्य, रोमी वालिया, राजेंद्र हिराणी समेत शहर की जानीमानी हस्तियों ने पधारकर खिलाडिय़ों की हौसला अफजाई की। शनिवार को सुबह 10.30 बजे हॉकी का पहला मैच बैतूल-अमरावती के बीच खेला गया जिसमें बैतूल 4-0 से विजयी रहा। इसके अलावा नागपुर और झांसी के बीच हुए मुकाबले में झांसी की झोली में जीत गई। इसके बाद अजमेर-बैतूल की जोरदार भिड़ंत हुई जिसमें अजमेर ने 5-0 से जीत दर्ज की और चौथा मैच बैतूल-भोपल के बीच खेला गया। इस मैच में भोपाल ने बैतूल को कड़ी टक्कर देते हुए 4-0 से मैच जीत लिया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रविवार को दोपहर 3 बजे से अजमेर और भोपाल के बीच होगा।
आने वाला पल, जाने वाला है, हो सके तो इसमें….
मेजर ध्यानचंद हॉकी स्ट्रोटर्फ स्टेडियम में आयोजित बैतूल डाटर्स पिंक कप हॉकी प्रतियोगिता में रोजाना शाम को 5 बजे से 6 बजे तक संगीत की शाम सज रही है। इसमें सबसे बड़ी बात यह है कि बैतूल के बेहतरीन कलाकारों द्वारा गीत-संगीत की उम्दा प्रस्तुति दी जा रही है। शनिवार को शाम 5 बजे जब मंच पर संगीत की महफिल सजी तो सेक्सियोफोन पर संजय डोंगलेकर ने जब तान छेड़ी तो पूरा परिसर तालियों से गूंज उठा। सेक्सियोफोन पर गीत…आने वाला पल, जाने वाला है, हो सके तो इसमें जिंदगी बिता दो…खूब सराहा गया। इसके अलावा उन्होंने देशभक्ति गीतों की भी प्रस्तुति दी। इसके अलावा कैंसर जागरूकता को लेकर शार्ट फिल्म का भी प्रदर्शन किया गया।
एक्सीलेंस स्कूल में बांटे कैंसर जागरूकता के पर्चे
कैंसर जागरूकता अभियान के तहत प्रतिध्वनि संस्था द्वारा शनिवार को उत्कृष्ट शासकीय विद्यालय बैतूल में हॉकी खिलाड़ी हेमंतचंद दुबे के नेतृत्व में हॉकी ओलंपियन अशोक ध्यानचंद की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। अशोक जी ने खेल और पढ़ाई दोनों को आवश्यक बताते हुए तालमेल बनाए रखने की अपील की। उन्होंने हॉकी के जादूगर के नाम से मशहूर मेजर ध्यानचंद के खेल के सबंध में कुछ संस्मरण सुनाए। इस अवसर पर प्राचार्य राकेश दीक्षित, दिनेश जोसेफ, हेमंत दुबे ने संबोधित किया। इस अवसर पर हॉकी खिलाड़ी कैलाश ठाकुर, अमेरिका से पधारे रोमी वालिया, प्रो. केके चौबे, वीरेंद्र सिंह ठाकुर, भी उपस्थित थे। सभी ने छात्र-छात्राओं को कैंसर जागरूकता के पर्चे बांटे।