बैतूल। बोहरा समाज के धर्म गुरु सय्यदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब का शनिवार को चार दिवसीय प्रवास पर आगमन होने पर बड़ी संख्या में मौजूद समाज के लोगों ने जिंदाबाद के नारे लगाकर जोरदार स्वागत किया. शाम करीब 5.45 बजे गोंडवाना एक्सप्रेस के विशेष कोच से जब धर्म गुरु बाहर निकले तो उन्हें देखकर खुशी के मारे समाज के कई लोगों की आंखों से आंसू झलक उठे थे. स्टेशन पर भारी भीड़ होने से धर्म गुरु को स्टेशन से बाहर निकालने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. जिस मार्ग से धर्म गुरु का काफिला निकला, उस मार्ग को पानी से पहले धोया गया था. धर्म गुरु के आगमन पर बोहरा मस्जिद एवं आस-पास मनमोहक विद्युत सजावट की गई थी.
मस्जिद का लोकापर्ण आज होगा
बोहरा समाज के पीआरओ अबिजर हुसैन ने जानकारी देते हुए बताया कि धर्म गुरु सय्यदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब के स्वागत के लिए स्टेशन से लेकर बाहर तक लाल कारपेट बिछाया गया था. उनके सम्मान में स्टेशन पर बुरहानी स्काउट के बैंडों ने शानदार धुने प्रस्तुत की, वहीं जिले के आदिवासियों ने परपंरागत लोकनृत्य की प्रस्तुति देकर लोगो को मंत्रमुग्ध किया. धर्म गुरु सय्यदना मुफद्दल सैफुद्दीन को स्टेशन से वाहनों के विशेष काफिले के साथ उनके विश्राम स्थल गोठी कॉलोनी लाया गया. उन्होंने बताया कि धर्म गुरु सय्यदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब रविवार को करोड़ों रुपए की लागत से निर्मित भव्य मस्जिद का विधिवत लोकापर्ण करने के बाद प्रवचन देंगे. पीआरओ अबिजर हुसैन ने बताया कि धर्म गुरु के दर्शन करने के लिए मप्र एवं महाराष्ट्र से 3 हजार से अधिक लोग यहां पहुंच चुके है.