बैतूल। रविवार को रेल्वे क्रिकेट ग्राऊंड रामनगर गर्ग कॉलोनी में भाईचारा क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हुआ। इस प्रतियोगिता में जिले भर से 32 टीमों ने भाग लिया। फाईनल मैच में बीसीसी क्रिकेट क्लब रामनगर ने बालाजी क्रिकेट क्लब गर्ग कॉलोनी को हराकर सिरमौर बना। फाइनल में बीसीसी के ओर से बंटी परमार एवं जानसन द्वारा सराहनीय योगदान रहा है।
समापन समारोह में विजेता एवं उपविजेता टीमों को मुख्य अतिथि भाजपा जिला कोषाध्यक्ष अरूण श्रीवास्तव एवं प्रदेश किसान मोर्चा सदस्य दुर्गेश यादव द्वारा पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में प्रमुख रूप से राहुल मिश्रा,कादर शाह,अकरम खान,शशिकांत नागले, शाहिर अली, कमल अड़लक, जहीर खान, धरमू पवांर, नसीम खान, सिद्दु ठाकुर, शेख वकील, उमेश पंवार, राजा मो आरिफ, देवेन्द्र राठौर का योगदान रहा। प्रतियोगिता के संरक्षक कादर शाह एवं समिति के अध्यक्ष राहुल मिश्रा द्वारा आभार व्यक्त किया।