बैतूल। बोहरा समाज के धर्मगुरु सय्यदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब ने सोमवार को प्रमुख जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, विभिन्न संगठन से जुड़े पदाधिकारियों के अलावा प्रतिष्ठित नागरिकों से मुलाकात कर अपना आशीर्वाद दिया. धर्मगुरु ने अपने प्रवास के तीसरे दिन समाज के कई घरों में भी पहुंचकर उन्हें आशीर्वाद दिया. धर्मगुरु का जगह-जगह लोगों ने जोरदार स्वागत किया. धर्मगुरु की झलक पाकर उनके अनुयायी मौला-मौला के नारे लगा रहे थे.
बोहरा समाज के पीआरओ अबिजर हुसैन ने बताया कि सुबह नवनिर्मित बोहरा मस्जिद में धर्मगुरु सय्यदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब की विशेष उपस्थिति में नमाज हुई. धर्मगुरु के दर्शन करने के लिए भी बड़ी संख्या में लोग विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे थे. धर्मगुरु अपने चार दिवसीय पड़ाव के अंतिम दिन मंगलवार को आमला, मुलताई के समाज के कार्यक्रम में शामिल होकर दोपहर बाद नागपुर के लिए रवाना होंगे, जहां से विमान से वे मुंबई जाएंगे.
धर्मगुरु से आशीर्वाद पाकर धन्य हुए
बोहरा समाज के धर्मगुरु सय्यदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब सुबह करीब 12 बजे बोहरा मस्जिद के पास स्थित इदरीश भाई गुडविल वालों के निवास पर पहुंचे, तो वहां पर सभी धर्मों के प्रमुख लोगों की उपस्थिति से वहां का माहौल साम्प्रदायिक सद्भाव का हो गया था. लोग धर्मगुरु का आशीर्वाद पाकर धन्य हुए. धर्मगुरु से कलेक्टर शशांक मिश्र, विधायक हेमंत खंडेलवाल, पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार, नगरपालिका अध्यक्ष अलकेश आर्य, प्रदेश कांगे्रस कोषाध्यक्ष विनोद डागा, वरिष्ठ अधिवक्ता राधाकृष्ण गर्ग, वरिष्ठ भाजपा नेता राजा ठाकुर, युवा उद्योगपति निलय डागा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष समीर खान, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश आहूजा, सर्राफा व्यापारी संघ अध्यक्ष नवीन तातेड़, राममंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी नवनीत गर्ग, सिक्ख समाज के बाली आहलूवालिया, प्रतिध्वनि संस्था के सचिव वीरेंद्र सिंह ठाकुर, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ठाकुर, रेडक्रास सोसायटी के डॉ.अरूण जयसिंंहपुरे के अलावा अनिल गर्ग, सुनील द्विवेदी, बलवंत धोटे, मयूर भार्गव, अनिल सिंह ठाकुर, राकेश आहूजा, कदीर खान, फिरोज पटेल आदि ने मुलाकात की.