अतिक्रमण कार्यवाही को लेकर सपा ने किया धरना प्रदर्शन
बैतूल। जिला अस्पताल के सामने से बेदखल एवं हटाये गये दुकानदारों द्वारा आज धरना प्रदर्शन किया गया एवं बैतूल विधायक अलकेश आर्य व सांसद ज्योति धुर्वे के निवास पर पहुंच कर अपनी बता रखी। इस पर दोनो ही जनप्रतिनिधियों ने आश्वासन दिया कि वे उनके साथ अन्याय नहीं होने देंगे एवं उनके व्यस्थापन का प्रबंध करने के प्रयास किये जाएगें। सपा के शहर अध्यक्ष रिंकु सक्सेना ने बताया कि हटाये गये दुकानदारों द्वारा जनसुनवाई में भी फरियाद कर चुकें हैं किन्तु नतीजा शुन्य ही रहा है श्री सक्सेना ने बताया कि नगरपालिका द्वारा दुकानदारों से 10 एवं 5 रूपये की रोजाना रसीदें काटी जाती रही है। 20 जनवरी को दुकाने हटाई गई थी और आज दिनांक तक व्यस्थापन को लेकर शासन की ओर से काई पहल नहीं की गई। धरने में प्रमुख रूप से श्याम, ईनायत खान, दिलीप गावंडे, विरेन्द्र महाजन, हेमंत साहू, भरत साहू, विनोद पवांर, योगेश तनेकर,श्री चौरसिया, गज्जु राठौर, जुग्गु, जाफर भाई, श्री पवांर, दिनेश, गुलाब, कमलेश, भरत राठौर, अमित महाले, पप्पू, रवि पवांर, मनोज पवांर, शिवशंकर पटने, नेमी जैन, भीम, कप्तान, दिनेश खातरकर, संजू, राजू पंवार, मंजू पवांर, राकेश पवांर लिखितकर, दिनेश बचले, मुन्नी बाई, प्रमिला माहोरे, कविता साबले, बबलु पवांर, उपस्थित थे। उक्त सभी पानठेला,चाय, फलफ्रुट जैसे छोटे-छोट व्यवसाय करके अपनी आजीवीका चला रहे थे।